(41) निराला की पहली काव्य - रचना कौन सी है?
(A) संध्या सुंदरी
(B) जूही की कली
(C) राम की शक्ति-पूजा
(D) अनामिका
उत्तर- (B) जूही की कली
(42) 'छायावाद स्थूल के प्रति सूक्ष्म का विद्रोह है'- यह धारणा किसकी है?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) महादेवी वर्मा
(C) डॉ. नागेंद्र
(D) मुकुटधर पांडेय
उत्तर- (C) डॉ. नागेंद्र
(43) 'कला और बूढ़ा चाँद' किसकी रचना है?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
(C) रामधारी सिंह 'दिनकर'
(D) नागार्जुन
उत्तर- (A) सुमित्रानंदन पंत
(44) बालमुकुंद गुप्त युग के रचनाकार है?
(A) भारततेंदु युग
(B) छायावाद
(C) प्रगतिवाद
(D) द्विवेदी युग
उत्तर- (D) द्विवेदी युग
(45) 'अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी' आँचल में है
दूध और आँखों में पानी।'
ये पंक्तियाँ किसकी हैं?
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) सियारामशरण गुप्त
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) महादेवी वर्मा
उत्तर- (A) मैथिलीशरण गुप्त
(46) 'सांध्य काकली' का रचयिता कौन है?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) राजकुमार वर्मा
(C) हरिवंशराय बच्चन
(D) निराला
उत्तर- (D) निराला
(47) 'कुरुछेत्र' किसकी रचना है?
(A) रामधारी सिंह 'दिनकर'
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) सियारामशरण गुप्त
(D) निराला
उत्तर- (A) रामधारी सिंह 'दिनकर'
(48) निराला द्वारा रचित प्रसिद्ध शोकगीत कौन सा है?
(A) प्रेयसी
(B) सरोज स्मृति
(C) रेखा
(D) अनामिका
उत्तर- (B) सरोज स्मृति
(49) प्रेम और मस्ती की काव्यधारा कवि कौन है?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) हरिवंशराय बच्चन
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
उत्तर- (C) हरिवंशराय बच्चन
(50) 'महाप्राण' की उपाधि किस कवि के नाम के साथ जोड़ी जाती है?
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) भारततेंदु हरिशचंद्र
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
(D) नागार्जुन
उत्तर- (C) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
(51) 'सखा श्रीकृष्ण के गुलाम राधारानी के' किस रचनाकार की पंक्ति है?
(A) आयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध'
(B) रत्नाकर
(C) रसखान
(D) भारततेंदु हरिशचंद्र
उत्तर- (D) भारततेंदु हरिशचंद्र
(52) 'सुमित्रानंदन पंत : काव्य-कला और जीवन-दर्शन' पुस्तक किसने लिखी है?
(A) विस्वंभर मानव
(B) शांति जोशी
(C) शचीरानी गुर्टू
(D) डॉ. नागेंद्र
उत्तर- (C) शचीरानी गुर्टू
(53) मैथिलीशरण गुप्त का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) दिल्ली
(B) चिरगाँव
(C) मऊरानीपुर
(D) मेदिनीपुर
उत्तर- (B) चिरगाँव
(54) 'निराला से बढ़कर स्वच्छंदतावादी कवि हिंदी में कोई नहीं है।'
यह कथन किसका है?
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) नंददुलारे वाजपेयी
(C) रामविलास शर्मा
(D) हज़ारी प्रसाद द्विवेदी
उत्तर- (D) हज़ारी प्रसाद द्विवेदी
(55) 'खुल गए छंद के बंध' किसकी पंक्ति है?
(A) निराला
(B) मुकुटधर पांडेय
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) श्रीधर पाठक
उत्तर- (C) सुमित्रानंदन पंत
(56) 'अँगरेज राज सुख साज सजै सब भारी।
पै धन विदेस चली जात यहै
अति ख्वारी।।'
ये पंकितयाँ किस कवि की है?
(A) भारततेंदु हरिशचंद्र
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) सियारामशरण गुप्त
(D) श्रीधर पाठक
उत्तर- (A) भारततेंदु हरिशचंद्र
(57) सन 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम पर किसकी रचना उस दौर में
प्रेरणास्रोत थी?
(A) बालकृष्ण शर्मा 'नविन'
(B) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) सुभद्राकुमारी चौहान
उत्तर- (D) सुभद्राकुमारी चौहान
(58) सियारामशरण गुप्त किस विख्यात कवि के अनुज थे?
(A) जगदीश गुप्त
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) बालमुकुंद गुप्त
(D) श्यामलाल गुप्त
उत्तर- (B) मैथिलीशरण गुप्त
(59) 'प्रिय प्रवास' कृति किस विधा में लिखी गई?
(A) प्रबंध काव्य
(B) मुक़्तक काव्य
(C) वीर काव्य
(D) खंड काव्य
उत्तर- (A) प्रबंध काव्य
(60) 'निराला की साहित्य-साधना' पुस्तक का लेखक कौन है?
(A) रामविलास शर्मा
(B) इंदुनाथ मदान
(C) विद्यानिवास मिश्र
(D) नंददुलारे वाजपेयी
उत्तर- (A) रामविलास शर्मा